विटामिन का बैंक है ये मॉनसून में मिलने वाली कांटेदार सब्जी, जानें आयुर्वेदिक गुण

Zee News Desk
Jul 31, 2024

बरसात के दिनों में कई प्रकार की सब्जी आती हैं, साथ ही कई सब्जियां इस मौसम में खूब खाई जाती हैं

kakoda ke fayde

कई सब्जियों के आयुर्वेदिक फायदे होते हैं, जो सिर्फ बरसात के मौसम में ही आती हैं

आयुर्वेदिक गुण की खान

आपने काकोडा तो कभी न कभी खाया ही होगा, ये कई आयुर्वेदिक गुण की खान होता है

आपको बता दें ये सब्जी अरावली को पहाड़ियों पर बहुत उगाया जाता है, चलिए आपको यहां इसके फायदे के बारे में बताते हैं

ह्रदय रोगों के लिए

काकोडा में भरपूर मात्रा में विटामिन और एंटीऑक्सीडेंट पाए जाते हैं, ये ह्रदय रोगों के लिए भी लाभदायक है

जड़ी बूटी

इसे राजस्थान में आयुर्वेदिक जड़ी बूटी के रूप में भी खूब खाया जाता है

नेत्र रोगों के लिए काकोडा

नेत्र रोगों के लिए भी काकोडा काफी लाभदायक होता है, आप इसे बरसात के मौसम में जरूर खाएं

VIEW ALL

Read Next Story